अगर आप मोबाइल प्लान में सिर्फ डेटा नहीं बल्कि OTT सब्सक्रिप्शन और फ्री क्लाउड स्टोरेज जैसी सुविधाओं की तलाश में हैं, तो Jio के पोस्टपेड प्लान आपके लिए आकर्षक विकल्प हो सकते हैं। कंपनी ₹349 से लेकर ₹1549 प्रतिमाह तक के कई प्लान पेश करती है, जिनमें Netflix, Amazon Prime Lite, JioTV और JioAICloud जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
₹1549 इंडिविजुअल प्लान
सबसे प्रीमियम प्लान ₹1549 वाले यूजर्स के लिए है, जिसमें 300GB डेटा हर महीने मिलता है और इसे 500GB तक रोलओवर किया जा सकता है। प्लान में Netflix Mobile, Amazon Prime Lite, JioTV और JioAICloud की सुविधा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS भी शामिल हैं। यह हाई डेटा यूजर्स और OTT स्ट्रीमिंग पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है।
₹749 फैमिली प्लान
परिवार के लिए उपयुक्त यह प्लान तीन सिम कार्ड्स के साथ आता है। इसमें कुल 100GB डेटा मिलता है और हर एड-ऑन सिम के लिए अतिरिक्त 5GB डेटा उपलब्ध है। साथ ही, Netflix Basic और Amazon Prime Lite जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। यह उन परिवारों के लिए अच्छा विकल्प है, जो सभी सदस्य एक ही प्लान में शामिल करना चाहते हैं।
₹649 इंडिविजुअल प्लान
₹649 वाला प्लान उन यूजर्स के लिए है जिन्हें केवल अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा चाहिए। इसमें OTT सब्सक्रिप्शन नहीं है, लेकिन JioTV और JioAICloud जैसी सर्विस का एक्सेस मिलता है। वर्क फ्रॉम होम या स्ट्रीमिंग यूजर्स के लिए यह प्लान उपयुक्त है।
₹449 फैमिली प्लान
₹449 वाले प्लान में अधिकतम तीन सिम जोड़ने की सुविधा है। इसमें 75GB डेटा मिलता है और प्रत्येक एड-ऑन सिम के लिए 5GB अतिरिक्त डेटा उपलब्ध है। OTT सब्सक्रिप्शन नहीं है, लेकिन JioTV और JioAICloud जैसी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।
₹349 इंडिविजुअल प्लान
सबसे किफायती प्लान ₹349 का है, जिसमें 30GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते हैं। OTT सब्सक्रिप्शन नहीं है, लेकिन JioTV और JioAICloud का एक्सेस शामिल है। शुरुआती या कम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान बेहतर विकल्प है।