नवरात्र पर टीवी खरीदारों को बड़ी राहत, जीएसटी घटने से कंपनियों ने घटाए दाम

नई दिल्ली। नवरात्रि के पहले दिन से देशभर में लागू हुए नए जीएसटी दरों का असर अब आम उपभोक्ता की जेब पर दिखाई देने लगा है। सरकार ने टेलीविजन पर कर की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी है। इसके बाद प्रमुख टीवी कंपनियों ने अपने स्मार्ट टीवी मॉडलों की कीमतों में उल्लेखनीय कटौती की है, जिससे ग्राहकों को सीधा फायदा होगा।

सोनी ने ब्राविया सीरीज को किया सस्ता
सोनी इंडिया ने अपने 43 इंच से लेकर 98 इंच तक के ब्राविया मॉडल्स की कीमतों में 5 हजार से लेकर 71 हजार रुपये तक की कमी की है। कंपनी ने 43 इंच ब्राविया 2 की कीमत पहले ही 59,900 रुपये से घटाकर 54,900 रुपये कर दी थी। वहीं 98 इंच ब्राविया 5 का दाम अब 9 लाख रुपये से घटकर 8.29 लाख रुपये हो गया है।

एलजी ने कई मॉडलों की एमआरपी कम की
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने 43 इंच से 100 इंच तक के स्मार्ट टीवी की कीमतें 2,500 रुपये से लेकर 85,800 रुपये तक घटा दी हैं। उदाहरण के तौर पर 43 इंच मॉडल अब 28,490 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 55 इंच और 65 इंच मॉडल्स की कीमतों में 3,400 रुपये तक की कटौती की गई है।

पैनासोनिक ने भी दी छूट
पैनासोनिक ने भी अपने 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के टीवी मॉडलों की कीमतों में 3,000 रुपये से लेकर 32,000 रुपये तक की कमी की है। 43 इंच टीवी अब 33,990 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जबकि 75 इंच के प्रीमियम मॉडल की कीमत 4 लाख रुपये से घटाकर 3.68 लाख रुपये कर दी गई है।

बिक्री बढ़ने की उम्मीद
टीवी निर्माताओं का मानना है कि इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में बिक्री लगभग स्थिर रही है, लेकिन नवरात्र और आगामी त्योहारों में कीमतों में कमी से बाजार में रौनक लौट सकती है। कंपनियां उम्मीद कर रही हैं कि टीवी के साथ-साथ साउंड बार और पार्टी स्पीकर जैसे उत्पादों की मांग भी बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here