Vivo T4x 5G में नया रंग वेरिएंट, 18 सितंबर को होगा लॉन्च

भारत का स्मार्टफोन बाजार लगातार नए फीचर्स और रंग विकल्पों के साथ अपडेट हो रहा है। इसी कड़ी में Vivo अपने पावरफुल स्मार्टफोन Vivo T4x 5G का नया कलर वेरिएंट पेश करने जा रही है। पहले यह फोन मरीन ब्लू और प्रोंटो पर्पल रंगों में उपलब्ध था, और अब कंपनी 18 सितंबर को तीसरा रंग पेश करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लिपकार्ट पर जारी टीजर से संकेत मिलता है कि नया रंग यूजर्स को आकर्षित करेगा। हालांकि, इस नए रंग का नाम और शेड लॉन्च के समय ही घोषित किया जाएगा।

कीमत और वेरिएंट:
Vivo T4x 5G मार्च 2025 में तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुआ था। बेस वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत ₹13,999 है। 8GB + 128GB वेरिएंट ₹14,999 और टॉप वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज ₹16,999 में उपलब्ध है। कंपनी ने बताया कि नए कलर वेरिएंट के आने के बाद भी कीमतें वही रहेंगी।

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस:
फोन में 6.72 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिस्प्ले TUV Rheinland Eye Protection Certified है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल पर आंखों पर कम असर पड़ेगा। फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है।

कैमरा और बैटरी:
इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा यूनिट LED फ्लैश और डायनेमिक लाइटिंग फीचर से लैस है। फोन में 6500mAh बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फीचर्स:
Vivo T4x 5G में डुअल स्टीरियो स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, और IP64 डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंस फीचर्स शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here