आतंकी तालिब ने भाजपा के प्रदेश के कार्यालय और नेताओं के घरों की रेकी की थी

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई ने मंगलवार को जम्मू में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि आतंकी तालिब हुसैन शाह के मोबाइल से जांच एजेंसियों को काफी सबूत मिले हैं। आतंकी तालिब ने भाजपा के प्रदेश के कार्यालय और भाजपा नेताओं के घरों की रेकी की थी। उसके फोन से इसके कई वीडियो सामने आए हैं। वह पत्रकार बनकर लगातार भाजपा समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रमों में शामिल हो रहा था। वह किसी बड़े हमले को अंजाम देने के फिराक में था। 

उन्होंने कहा कि तालिब हुसैन शाह, जो लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी है और उसका साथी फैजल अहमद डार लगातार एक पत्रकार के रूप में भाजपा के कार्यालय में आते थे। यह लोग जम्मू-कश्मीर में भाजपा के ऑफिस में प्रेसवार्ता और भाजपा की राजनीतिक रैली को एक पत्रकार के तौर पर कवर करने आते थे। आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। उन्होंने कहा कि आतंकी पार्टी का सदस्य नहीं था। न तो वह प्राइमरी मेंबर था और न ही एक्टिव मेंबर था। जांच एजेंसियां इस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही हैं। साथ ही पार्टी की अनुशासनात्मक समिति कमेटी इस मामले में पड़ताल कर रही है।रियासी में पकड़ा गया आतंकी तालिब हुसैन कश्मीर की तरह जम्मू संभाग में टारगेट किलिंग के लिए हाइब्रिड आतंकियों का नेटवर्क खड़ा कर रहा था, जिसके निशाने पर संभाग के कई बड़े नेताओं से लेकर सरकारी कर्मी शामिल थे। वह टारगेट किलिंग के जरिए संभाग में न सिर्फ आतंकवाद को दोबारा जिंदा करना चाहता था, बल्कि माहौल भी खराब करना चाहता था। इसके लिए वह लगातार पाकिस्तान में बैठे लश्कर के हैंडलरों के संपर्क में था। 

हाईवे और भीड़भाड़ वाले इलाके थे निशाने पर

सूत्रों का कहना है कि आतंकी तालिब के निशाने पर मुख्य रूप से डोडा, किश्तवाड़, रामबन, उधमपुर, राजोरी जिले में हाईवे पर सैन्य काफिले थे। भीड़भाड़ वाले इलाकों में आईईडी से हमला करने के अलावा इन इलाकों में टारगेट किलिंग करना चाहता था। 

बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा

जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि तालिब के पकड़े जाने से जम्मू में स्टिकी बम से हमले करने की साजिश रचने वाले एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पता चलेगा। इससे पूछताछ में जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, राजोरी, किश्तवाड़ में बैठे ओजी वर्करों के एक बड़े नेटवर्क का पता चलेगा। इस मामले में जल्द ही बड़े स्तर पर दबिश दिए जाने की भी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here