राजधानी में धूप निकलने के साथ बढ़ने लगा तापमान, उमस भी बढ़ी

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सीधी में 6.8, रीवा में 5.2, सतना में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई। उधर मध्यप्रदेश में गुरुवार सुबह तक इस सीजन की कुल 614.6 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश (568.6 मिमी.) की तुलना में आठ फीसद अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तरप्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद है। इस वजह से पूर्वी उत्तरप्रदेश से लगे मध्यप्रदेश के रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के शेष जिलों में मौसम अब धीरे-धीरे शुष्क होने लगा है। शुक्ला के मुताबिक 17 अगस्त तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है। 17 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिल रहे हैं। इस सिस्टम के सक्रिय होने के बाद ही मौसम के मिजाज में कुछ बदलाव हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here