हिमाचल: किन्नौर में भूस्खलन के बाद चार और शव बरामद, अबतक 14 लोगों की मौत, कई लापता

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बस और अन्य वाहनों के भूस्खलन की चपेट में आने के बाद मलबे में फंसे लोगों की तलाश और बचाव के लिए अभियान जारी है. आज चार शव और बरामद किए गए हैं, जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. वहीं, कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

हिमाचल परिवहन की बस भी भूस्खलन में दबी

किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि बचाव कार्य शुरू करने के बाद भूस्खलन स्थल से चार और शव बरामद हुए हैं. अभी तक 14 शव बरामद हो चुके हैं. राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि कुछ वाहनों के साथ ही मलबे में हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस भी दब गई थी. बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली है जबकि एक बोलरो वाहन अब भी मलबे में दबा है.

निचार तहसील के निगुलसारी क्षेत्र के चौरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर बुधवार की दोपहर को भूस्खलन के बाद पहाड़ से गिरे पत्थरों की चपेट में हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस आ गई थी, जो रिकांग पियो से शिमला होते हुए हरिद्वार जा रही थी. बस जहां क्षतिग्रस्त हुई उस स्थल पर मौजूद बचावकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक बचावकर्मी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बस भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 17वीं बटालियन के जवानों को मिली थी.

एनडीआरएफ-आईटीबीपी के जवान चला रहे बचाव अभियान

एक अन्य बचावकर्ता का कहना है कि अभियान को आगे बढ़ाने के लिए दस्ताने लाए जाने चाहिए. राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे बचाव कार्य फिर से शुरू किया गया. स्थानीय पुलिस के सदस्य, होमगार्ड, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) संयुक्त रूप से बचाव अभियान चला रहे हैं. अधिकारियों ने बुधवार रात करीब 10 बजे तलाश अभियान स्थगित कर दिया था.

बुधवार को 10 लोगों के शव मिले थे तथा 13 घायलों को बचा लिया गया था, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है. भावनगर के थानाप्रभारी ने बुधवार को कहा था कि करीब 25 से 30 लोग मलबे में दबे हुए हैं. प्रारंभिक जानकारी सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य विधानसभा को बताया था कि मलबे के नीचे 50-60 लोगों के फंसे होने की आशंका है, लेकिन उचित संख्या का पता नहीं चल पाया है.

टाटा सूमो में मृत मिले 8 लोग

किन्नौर के उपायुक्त ने बताया कि बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान बुधवार को एक टाटा सूमो भी मिली थी, जिसमें आठ लोग मृत मिले. पत्थर गिरने से एक ट्रक नदी किनारे लुढ़क गया और उसके चालक का शव बरामद हुआ है. एक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त ऑल्टो कार भी बरामद की गई है, लेकिन उसके अंदर कोई नहीं था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here