TMC नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन

कार्डियक अरेस्ट के चलते तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का निधन हो गया। चेन्नई के एक अस्पताल में मंगलवार को यानी आज कृष्णा रॉय ने सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर अपनी आखरी सांस ली। कृष्णा रॉय के पार्थिव शरीर को बुधवार को कोलकाता ले जाया जाएगा। बता दें कि मुकुल रॉय की पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थीं। उस दौरान पीएम मोदी ने भी मुकुल रॉय से फोन पर बातचीत कर उनकी पत्नी का हाल जाना था। हाल ही में मुकुल रॉय ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापसी की है। वह 4 साल तक बीजेपी में रहे और टीएमसी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं। विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के बाद मुकुल रॉय ने बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हो गए थे। बता दें कि कृष्णा रॉय को इलाज के लिए कुछ दिनों पहले ही कोलकाता से चेन्नई शिफ्ट किया गया था। आखिरी वक्त में उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय उनके साथ थे। जानकारी के मुताबिक कृष्णा रॉय को तड़के सुबह अस्पताल में ही हार्ट अटैक पड़ा था, जिसके बाद उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन डॉक्टर उनकी जान बचाने में सफल नहीं हुए। मुकुल रॉय अभी कोलकाता में ही मौजूद हैं, उन्हें टीएमसी के कद्दावर नेताओं में शामिल किया जाता है और उन्होंने 4 साल बाद बीजेपी छोड़कर हाल ही में अपनी पुरानी पार्टी टीएमसी में वापसी की है। बीजेपी के टिकट पर ही रॉय को कृष्णा नगर उत्तर विधान सभा सीट से जीत हासिल हुई थी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here