रामपुर। दो पैन कार्ड मामले में सजा काट रहे सपा नेता आजम खां को सर्दी और खांसी के कारण सांस लेने में कठिनाई हुई, जिसके बाद उन्होंने जेल प्रशासन से स्टीमर मशीन और आवश्यक दवा की मांग की। जेल अधिकारियों ने उनके अनुरोध पर तुरंत स्टीमर और दवा उपलब्ध कराई।
सपा नेता आजम खां और उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है। जेल में रहने के दौरान आजम खां ने यह भी इच्छा जताई थी कि वे अपने बेटे के साथ ए-कैटेगरी की सुरक्षा वाली सुविधा में रहना चाहते हैं। कोर्ट ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए जेल प्रशासन को रामपुर जेल में ही ए-कैटेगरी की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जेल में आजम खां किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। जेल सूत्रों के अनुसार उन्हें कैदी संख्या 425 और उनके बेटे को 426 नंबर दिया गया है। हाल ही में सर्दी और जुकाम के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी, जिस पर जेल प्रशासन ने उन्हें स्टीमर मशीन और दवा उपलब्ध कराकर राहत दी। जेलर सुनील सिंह ने पुष्टि की कि दोनों चीजें आजम खां को प्रदान कर दी गई हैं।