आगरा: थाना न्यू आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड, नगला बूढ़ी में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी और उसके बाद मां-बेटे को रौंद दिया। हादसे के बाद भी चालक कार को नहीं रोका और कार आगे बढ़ती हुई डिवाइडर से टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार तीन पलटे खाकर पास के घर के बाहर बैठे लोगों पर पलट गई।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला। तुरंत सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
हंगामा और पुलिस हस्तक्षेप
घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए। उन्होंने सड़क जाम कर दिया और कार को हटाने का विरोध किया। लोगों का आरोप था कि चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने करीब एक घंटे की समझाइश के बाद कार को कब्जे में लिया।
हादसे की परिस्थितियां
हादसा शुक्रवार रात लगभग 8 बजे हुआ। दयालबाग की ओर से 80 फुटा की तरफ कार नगला बूढ़ी की ओर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शी प्रेमचंद ने बताया कि जतिन रिजॉर्ट के पास कार ने पहले एक डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारी। इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी और तेज रफ्तार में आगे बढ़ते हुए मां-बेटे को अपनी चपेट में ले लिया।
कार लगभग 100 मीटर आगे जाकर डिवाइडर से टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार ने तीन पलटे खाए और पास में घर में बैठे चार लोगों को भी घायल कर दिया।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मृतक चार लोगों में सेक्टर एक निवासी भानु प्रताप मिश्र और नगला बूढ़ी निवासी बबली शामिल हैं। अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है। इसके अलावा इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं।