हुंडई मोटर इंडिया की लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा को भारतीय सड़कों पर एक दशक पूरा हो गया है। 21 जुलाई 2015 को लॉन्च की गई इस कार ने बाजार में प्रवेश करते ही ग्राहकों के बीच जबरदस्त पहचान बनाई। बीते वर्षों में यह वाहन न केवल भारत की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बनी रही, बल्कि अब तक इसकी 15 लाख से अधिक यूनिट्स का निर्माण हो चुका है। इनमें से 12 लाख यूनिट घरेलू ग्राहकों को बेची गई हैं, जबकि करीब 3 लाख यूनिट विदेशों में निर्यात की गई हैं।
बदलते ट्रेंड में भी कायम रखा दबदबा
2015 में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में दो-तीन विकल्प ही मौजूद थे, लेकिन 2025 आते-आते इस श्रेणी में दर्जनों मॉडल उतर चुके हैं। बावजूद इसके, क्रेटा ने हर वर्ष बिक्री के मामले में अपनी शीर्ष स्थिति बनाए रखी है। ग्राहकों की प्राथमिकताओं में आए बदलाव—जैसे सनरूफ, कनेक्टेड फीचर्स और इंजन वैरायटी—के बीच भी इस गाड़ी ने अपने प्रदर्शन से बाजार में मजबूती बरकरार रखी।
बिक्री में हर साल हुआ इज़ाफा
हुंडई के आंकड़ों के मुताबिक, 2016 में क्रेटा की 92,926 यूनिट्स बिकी थीं, जबकि 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,86,919 यूनिट्स तक पहुँच गया। 2025 की पहली छमाही में, क्रेटा ने न केवल SUV श्रेणी बल्कि सभी सेगमेंट में बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया है। कंपनी का कहना है कि मिड-साइज एसयूवी बाजार में अब इसका 31% से अधिक मार्केट शेयर है।
पहली बार कार खरीदने वालों की पसंद भी बनी क्रेटा
2020 में जहां केवल 12% खरीदार पहली बार गाड़ी लेने वाले थे, वहीं यह आंकड़ा 2024 में बढ़कर 29% हो गया। साथ ही, 2025 की शुरुआत में 70% खरीदी गई क्रेटा में सनरूफ की सुविधा शामिल थी, जो दर्शाता है कि ग्राहक अब अधिक फीचर्स से लैस मॉडल की ओर झुक रहे हैं।
13 से अधिक देशों में होता है निर्यात
हुंडई क्रेटा को फिलहाल 13 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। पेट्रोल, डीजल, टर्बो-पेट्रोल और इलेक्ट्रिक विकल्पों के साथ यह गाड़ी मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है। कंपनी अब तक 2.87 लाख यूनिट्स विदेशों में भेज चुकी है।
कीमत और माइलेज की बात
हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत 11.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 20.50 लाख रुपये तक जाती है। यह तीन इंजन विकल्पों—1.5L NA पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल—में आती है। डीजल वेरिएंट में 21.8 kmpl तक का माइलेज, और पेट्रोल मॉडल में 17 kmpl तक की दक्षता मिलती है।