उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले पांच वर्षों में कुल 2,82,450 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4950 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 50,282 मामले दर्ज किए गए और 57,965 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, मादक पदार्थ तस्करों की 382 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति भी जब्त की गई है।
यह भी जानकारी दी गई कि हर साल 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए सामाजिक संगठनों के सहयोग से सेमिनार, नुक्कड़ नाटक, स्कूल-कॉलेजों के छात्रों द्वारा साइकिल रैली और पैदल मार्च जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे नशा कारोबारियों और उनके ठिकानों की जानकारी देने के लिए भारत सरकार के ‘1933’ हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें, ताकि समाज से नशा समाप्त किया जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अगस्त 2022 में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इस टास्क फोर्स ने अभियान चलाकर अगस्त 2022 से अब तक 269 मामले दर्ज किए हैं और 744 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 29,520 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 283 करोड़ रुपये बताई गई है।
Read News: तीन दिवसीय अध्ययन में बागेश्वरधाम सरकार की कार्यशैली और दर्शन पर रिसर्च