मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों ने एक सैनिक के साथ झगड़ा किया, जिसके बाद एनएचएआई ने टोल ऑपरेटर पर सख्त कार्रवाई की है। यह घटना 17 अगस्त 2025 को मेरठ–करनाल सेक्शन (NH-709A) पर हुई, जब गोटका गांव के निवासी सैनिक कपिल ड्यूटी से लौट रहे थे। मामूली विवाद हाथापाई में बदल गया।
एनएचएआई ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए टोल ऑपरेटर धर्म सिंह एंड कंपनी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की। साथ ही, भविष्य में किसी भी टोल निविदा में भाग लेने से रोकने का भी निर्णय लिया गया।
स्थानीय पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर टोल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एनएचएआई ने कहा कि यह घटना निंदनीय है और संगठन यात्रियों की सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।