रुपये में मजबूती और बाजार में स्थिरता, सेंसेक्स 67 और निफ्टी 23 अंक ऊपर

शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत सकारात्मक रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ प्रमुख सूचकांकों में उतार-चढ़ाव बना रहा। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद बाजार में स्थिरता देखी गई।

बीएसई सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत 67.34 अंकों की बढ़त के साथ 83,306.81 पर की, जबकि एनएसई निफ्टी 23.55 अंक चढ़कर 25,428.85 पर पहुंचा। हालांकि कुछ ही समय बाद दोनों सूचकांक सीमित दायरे में घूमते नजर आए। दोपहर तक सेंसेक्स 13.55 अंक फिसलकर 83,221.65 पर और निफ्टी 4.15 अंक की गिरावट के साथ 25,400.40 पर कारोबार कर रहा था।

किन कंपनियों में दिखी हलचल?
सेंसेक्स में शामिल बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में मजबूती देखी गई। वहीं, ट्रेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और मारुति जैसे शेयर नुकसान में रहे।

एफआईआई-डीआईआई गतिविधि
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,481.19 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,333.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स बढ़त में रहे, जबकि कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान के साथ बंद हुए। गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। इस बीच ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.42% गिरकर 68.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।

विशेषज्ञों की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के प्रमुख निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार के अनुसार, “फिलहाल निफ्टी के लिए 25,200 से 25,800 की दायरा बना हुआ है और इसे तोड़ने वाला कोई अहम संकेत दिखाई नहीं दे रहा। हालांकि अमेरिकी बाजारों की मजबूती भारतीय बाजार की स्थिरता को सहारा दे रही है।”

पिछले कारोबारी सत्र की स्थिति
गुरुवार को सेंसेक्स 170.22 अंक गिरकर 83,239.47 पर और निफ्टी 48.10 अंक फिसलकर 25,405.30 पर बंद हुआ था।

Read News: दिल्ली के शाहबाद डेरी में मुठभेड़, नंदू गैंग के दो बदमाशों को पैर में लगी गोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here