दिल्ली के शाहबाद डेरी में मुठभेड़, नंदू गैंग के दो बदमाशों को पैर में लगी गोली

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर मनजीत महाल के भांजे दीपक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नंदू गैंग से जुड़े दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर पांच राउंड फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने चार राउंड गोलियां चलाईं। घटनास्थल से दो देसी पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय और सोमबीर के रूप में हुई है, दोनों ही नंदू गैंग के सक्रिय शूटर बताए जा रहे हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी गैंगस्टर मनजीत महाल के भांजे दीपक की हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे। इनमें से सोमबीर उर्फ चिनू, निवासी खेड़ी जलीब, जिला हिसार (हरियाणा), दीपक हत्याकांड में मुख्य शूटर है, जो बवाना थाने में दर्ज मामले में वांछित था। वहीं दूसरा आरोपी विजय, जो चंडीगढ़ की भास्कर कॉलोनी, सेक्टर 25डी का रहने वाला है, पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह शूटरों को आश्रय देने और हथियारों की व्यवस्था में संलिप्त था।

उल्लेखनीय है कि 27 जून की सुबह बवाना क्षेत्र में दीपक की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी बेटी के साथ टहलने निकले थे। हमलावरों ने उस पर करीब छह गोलियां दागीं थीं। इस घटना में उनकी बेटी भी घायल हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here