जम्मू कश्मीर में सफर होगा महंगा, दस फीसदी बढ़ेगा टोल टैक्स

बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों को एक और झटका लगने जा रहा है। आज रात से देश सहित प्रदेश में सफर महंगा होने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में स्थित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के सभी टोल प्लाजा पर 31 मार्च की मध्य रात्रि बारह बजे से टोल करीब दस फीसदी बढ़ जाएगा।

एनएचएआई के क्षेत्रीय निदेशक रोहिन गुप्ता के अनुसार देश के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू कश्मीर में भी 31 मार्च की मध्यरात्रि से टोल बढ़ रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को टोल टैक्स के लिए अब जेब कुछ और ढीली करनी होगी।

जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे के लखनपुर टोल प्लाजा पर एक तरफ से यात्रा के लिए कार-वैन पर 100 रुपये, लाइट कमर्शियल वाहन 165 रुपये, दो एक्सल ट्रक-बस 345 रुपये, तीन एक्सेल कमर्शियल वाहन 375 रुपये, चार से छह एक्सेल तक के बड़े वाहन 540 रुपये और सात एक्सेल और उससे बड़े वाहन पर 660 रुपये टोल टैक्स देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here