दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, आंखों में मिर्च डालकर करते थे वारदात

दक्षिणपूर्व जिले के थाना लाजपत नगर की टीम ने दो चोरों रोमियो उर्फ चंद्रू और रोबिन उर्फ चंदन को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से छह मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक एलईडी, एक गुलेल, मिर्च पाउडर और एक बैग, एक लैपटॉप, एक टॉर्च, एक चार्जर और एक कलाई घड़ी बरामद की गई है| इसके अलावा छह मामले भी सुलझाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, प्रधान सिपाही राजपाल व सिपाही विकास थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे| गश्त के दौरान, वे एमसीडी कार्यालय, जल विहार के पास पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूटी पर दो व्यक्तियों को देखा, जिन्होंने पुलिस को देखकर तेजी से यू-टर्न लेने की कोशिश की। इस दौरान उनकी स्कूटी फिसल गई और वे सड़क पर गिर पड़े। पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर छिड़क दिया और मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने लगातार प्रयास कर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास मिर्च पाउडर, गुलेल और लैपटॉप, टॉर्च, चार्जर और कलाई घड़ी से भरा बैग मिला। 

पूछताछ करने पर उनकी पहचान रोमियो उर्फ चंद्रू (22) पुत्र चंदर निवासी अम्बेडकर नगर और रॉबिन उर्फ चंदन (20) पुत्र रौनक निवासी अम्बेडकर नगर के रूप में हुई। रोमियो ने ने 5वीं तक पढ़ाई की है और रॉबिन 7वीं तक पढ़ा है। उनके मुताबिक, बरामद लैपटॉप, टॉर्च और चार्जर लाजपत नगर में एक कार के शीशे तोड़कर उनके द्वारा चुराए गए थे| इस संबंध में उसी दिन थाना लाजपत नगर में एक मामला प्राथमिकी संख्या 705/22 आईपीसी की धारा 379 के तहत दर्ज किया गया था। उनकी निशानदेही पर उनके पास से दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से चोरी किए गए छह मोबाइल फोन और एक एलईडी भी बरामद की गई। मामले की आगे की जांच की जा रही है। इनके कब्जे से कुल छह मोबाइल फोन, एक स्कूटी, एक एलईडी, एक गुलेल, मिर्च पाउडर और एक बैग में लैपटॉप, एक टॉर्च, एक चार्जर और एक कलाई घड़ी बरामद की गई है|

लगातार पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे शराब के आदी हैं। उन्होंने पीड़ितों की आंखों में मिर्च छिड़क कर छीना झपटी और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था और फिर उनका सामान लेकर भाग गए थे| कम समय में जल्दी पैसा कमाने के लिए वे ये अपराध करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here