यूपी: आतंकवाद रोधी दस्ते ने अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

एटीएस के सूत्रों ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ जिले में अवैध असलहों एवं कारतूसों का एक बड़ा अंतरराज्यीय गिरोह काम कर रहा है, जिसके सदस्य बिहार के मुंगेर से कारीगरों को बुलाकर यहीं पर अवैध हथियारों को बनाते हैं और उत्तर प्रदेश में बेचते हैं।

इस सूचना पर एटीएस तथा प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने इस गिरोह के छह सदस्यों को लालगंज थाना क्षेत्र के असरही गांव में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में बिहार के मुंगेर निवासी शायल आलम, सरफ़राज़ आलम, आज़ाद, गोरखपुर निवासी तिरुपति नाथ वर्मा तथा प्रतापगढ़ के रहने वाले स्वालीन अंसारी और अखलीन अंसारी शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से 300 कारतूस, दो पिस्तौल, दो तमंचे तथा 22 अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद की गईं। इसके अतिरक्त बड़ी-बड़ी खराद मशीनें और लोहा गलाने वाली भट्टियां भी बरामद हुई हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस सम्बन्ध में लालगंज थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है कि वे उत्तर प्रदेश में कहां-कहां हथियार एवं कारतूस की आपूर्ति करते थे, प्रतापगढ़ या उत्तर प्रदेश में इनके सहयोगी कौन कौन हैं, उनके तार किस-किस प्रदेश में किन लोगों से जुड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here