गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा राठी मिल कट के पास दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाली लेन में हुआ।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली की ओर से आ रही एक बाइक पर तीन युवक सवार थे। बाइक की अत्यधिक रफ्तार के कारण राठी मिल कट के पास आगे चल रही कार से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जैसे ही उनकी पहचान होगी, परिवार वालों को सूचित कर दिया जाएगा। जांच जारी है।