आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन: बबीता फोगाट समेत 252 पर केस दर्ज

विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अलग-अलग थानों में ओलंपियन पहलवान, प्रत्याशियों, जिला पंचायत सदस्य, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 252 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, रमाला में एक प्रत्याशी के लिए बच्चों से नारेबाजी कराई जा रही थी। जिसे देख एसपी ने केस दर्ज कराया है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि फेसबुक व ट्वीटर पर चुनाव प्रचार के कुछ फोटो डाले गए थे। जिसकी जांच कराने पर पता चला कि बली गांव में भाजपा के केपी मलिक के प्रचार के फोटो हैं, जहां आचार संहिता का उल्लंघन किया गया।

इसलिए ही प्रचार करने पहुंची ओलंपिक पहलवान व हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन बबीता फोगाट, केपी मलिक, जिला पंचायत सदस्य रवींद्र बली व 60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। 

संतोषपुर गांव में सरकारी पंचायत घर में बिना अनुमति के सभा कराई जा रही थी। जिसका पता चलने पर रालोद प्रत्याशी जयवीर सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष पति जयकिशोर, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान तथा 100 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। 
 रमाला गांव में एक प्रत्याशी का स्वागत करने के लिए रालोद समर्थक हाईवे पर खड़े थे। वहां बच्चों से नारेबाजी कराई जा रही थी। वहां से गुजर रहे एसपी के समझाने पर भी वे नहीं हटे। जिससे एसपी के निर्देश पर रमाला थाने में 60 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।

छपरौली में रालोद प्रत्याशी अजय कुमार पर रविवार देर शाम को आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार करने का आरोप लगाया है। इस मामले में अजय कुमार व 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here