जबर्दस्त ऑफर! इस एसयूवी पर भारी छूट, क्रेटा-हैरियर को मिलेगी कड़ी टक्कर

इंडियन मार्केट में हैरियर, महिंद्रा XUV700, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी पॉपुलर SUVs को टक्कर देने वाली गाड़ी MG हेक्टर पर कुल 4 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. JSW MG मोटर इंडिया ने अपने मिडनाइट कार्निवल की शुरुआत की है, जिसमें हेक्टर SUV पर कई तरह के ऑफर और लाभ दिए जा रहे हैं. यह एक्सक्लूसिव कैंपेन देशभर के शोरूम में उपलब्ध होगा. मिडनाइट कार्निवल के तहत 30 जून 2025 तक हर वीकेंड पर MG के शोरूम आधी रात तक खुले रहेंगे.

मिडनाइट कार्निवल कैंपेन के तहत JSW MG मोटर इंडिया नई हेक्टर की खरीद पर कई वैल्यू ऑफर दे रही है. इसमें 2 साल/1 लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी, साथ ही स्टैंडर्ड तीन साल की वारंटी और दो एक्स्ट्रा साल की रोडसाइड असिस्ट फैसिलीटी दे रही है. इससे आप 5 साल तक कार को बिना किसी परेशानी के चला सकते हैं. इतना ही नहीं इस कैंपेन में रजिस्टर्ड हेक्टर मॉडल पर RTO फीस में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. एमजी एक्सेसरीज भी फ्री मिलेगी. इतना ही नहीं 20 एमजी हेक्टर खरीदारों को लंदन की यात्रा जीतने का मौका मिलेगा.

Mg Hector (1)

एमजी हेक्टर के फीचर्स और कीमतें

एमजी हेक्टर को भारत में पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था. यह एसयूवी इस सेगमेंट में टाटा हैरियर, जीप कंपास और इसी तरह की दूसरी कारों को टक्कर देती है. हेक्टर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा गया है. फीचर के मामले में, हेक्टर में डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर और लेवल 2 ADAS तकनीक मिलती है. एमजी हेक्टर की कीमत ₹13.99 लाख से शुरू होकर ₹22.57 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

बेहद सेफ है यह कार

एमजी हेक्टर के सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं. हेक्टर के अपर वेरिएंट में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसी सुविधाएं हैं. एमजी हेक्टर का ग्लोबल या भारत एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट नहीं किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here