नई सालाना अपडेटेड G 310 R नेकेड स्ट्रीट बाइक की कीमतों का एलान करने के बाद, BMW Motorrad India (बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया) ने शुक्रवार को बाजार में नई 2022 G 310 RR (2022 जी 310 आरआर) मिड-लेवल स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने की घोषणा की। नई BMW G 310 RR बाइक के स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये और स्टाइल स्पोर्ट वैरिएंट के लिए 2.99 लाख रुपये है। BMW Motorrad India की ये नई बहुप्रतीक्षित फुली-फेयर्ड स्पोर्ट बाइक TVS Apache RR 310 एंट्री-लेवल स्पोर्ट बाइक पर आधारित है और इसमें समान डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलते हैं।

कैसा है लुक और डिजाइन
बाइक के लुक और डिजाइन की बात करें तो, G 310 RR ठीक वैसी ही फेयर्ड डिजाइन से लैस है, जैसी TVS में मिलती है। हालांकि, इसमें एक नया बाहरी पेंट लाइवरी और एक ‘बीएमडब्ल्यू’ लोगो है जो इसे डोनर मॉडल से अलग करता है। कंपनी ने इसके डिजाइन एलिमेंट्स में कोई खास बदलाव नहीं किया है। बाइक के फ्रंट में डुअल-बीम एलईडी हेडलैंप, स्प्लिट सीट्स, लोअर हैंडलबार्स और एलईडी टेल लाइट्स के साथ पॉइंटी टेल एंड डिजाइन के साथ पेश किया जाना जारी है। बीएमडब्लू का वर्जन भी उसी अलॉय व्हील डिजाइन के साथ आता है, साथ ही लाल रंग का फ्रेम फेयरिंग से बाहर झांकता है।

इंजन और पावर
मोटरसाइकिल में वही 313cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 33.5 bhp का पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनेरट करता है। इंजन एक स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यही इंजन G 310 R और G 310 GS मोटरसाइकिलों में भी इस्तेमाल किया गया है, जो एक ही इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं।

विदेशों में होगा निर्यात
भारतीय बाजार में अपनी लॉन्चिंग के बाद G 310 RR स्पोर्ट बाइक को विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा जहां कंपनी पहले से ही मौजूदा नेकेड और एडवेंचर बाइक्स की बिक्री करती है। नई बाइक की घोषणा के साथ, बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया छोटे, एंट्री-लेवल बाइक सेगमेंट में अपनी बिक्री संख्या बढ़ाने की उम्मीद कर रही है, जो बाइक निर्माता की बिक्री का एक बड़ा हिस्सा है।

काबला
BMW G 310 RR सब-400cc स्पोर्ट बाइक्स सेगमेंट में KTM 390 Duke, Kawasaki Ninja 300, और TVS Apache RR 310 जैसी मोटरसाइकिलों को सीधे टक्कर देगी।