21 मई को लॉन्च होगी डुअल सीएनजी कार, 10 लाख से कम कीमत में धूम मचाने को तैयार

अगले महीने की 21 तारीख को भारी बवाल होने वाला है. इस दिन 2 सीएनजी सिलेंडर वाली प्रीमियम हैचबैक कार का फेसिलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है. ये कार कोई और नहीं बल्कि टाटा अल्ट्रोज है, जिसके अपडेट का इंतजार लंबे समय से हो रहा है. ये कार 21 मई को लॉन्च हो रही है, इस कार में आपको और क्या नया मिलने वाला है?

टाटा मोटर्स अपनी इस प्रीमियम हैचबैक के सिर्फ सीएनजी मॉडल का ही फेसलिफ्ट वर्जन नहीं ला रहा है. बल्कि आपको अल्ट्रोज आईटर्बो और अल्ट्रोज रेसर मॉडल में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. साल 2020 में इस कार को इंडिया में पहली बार लॉन्च किया गया था.

2 सीएनजी सिलेंडर की टेक्नोलॉजी

टाटा मोटर्स ने सीएनजी कारों के लिए एक खास टेक्नोलॉजी डेवलप की है. इसे कंपनी iCNG कहती है. उसकी लगभग हर सीएनजी कार में इसका इस्तेमाल किया गया है. इस टेक्नोलॉजी की खास बात ये है कि इसमें एक बड़े सिलेंडर की बजाय दो छोटे सीएनजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. इससे कार के बूटस्पेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचता और सीएनजी सिलेंडर के साथ भी कार में अच्छी-खासी स्टोरेज मिल जाती है.

इतना ही नहीं इस टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने लीकेज डिटेक्शन सिस्टम भी तैयार किया है. अगर कार में सीएनजी टैंक या पाइप में किसी भी लीकेज होता है, तो ये टेक्नोलॉजी उसे डिटेक्ट करके सीएनजी सप्लाई बंद कर देती है और कार को पेट्रोल पर शिफ्ट कर देती है. इस तरह ये कार की सेफ्टी को भी बढ़ाती है.

Tata Altroz Facelift Cng New

नई एल्ट्रोज में क्या होगा नया?

नई टाटा एल्ट्रोज फेसलिफ्ट में मेकिनकली ज्यादा बदलाव नहीं होगा, हालांकि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस कार फ्रंट बिलकुल नई तरह से डिजाइन किया गया है. ऐसे में आपको नया ग्रिल, ट्विन एलईडी हेडलैंप इस अपडेट में मिल सकते हैं. ये नई नेक्सॉन, कर्व और हैरियर के जैसे हो सकते हैं.

टाटा मोटर्स ने इसके फ्रंट, बंपर और एयरोडायनामिक्स को बेहतर बनाया है. इसके कई स्पाई शॉट अभी सामने आ चुके हैं. कार में नए तरह के फॉग लैंप के अलावा नए डिजाइन के अलॉय व्हील और स्लीकर डीआरएल मिल सकती है. कंपनी इसकी टेल लाइट को भी बदलने का काम कर रही है.

वहीं इंटीरियर और फीचर्स के मामले में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कैमरा बेस्ड एडीएएस हो सकता है. साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल, 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एंबियंस लाइटिंग और पावर ड्राइवर सीट का ऑप्शन भी मिल सकता है. 10 लाख रुपये से कम की कीमत में ये मार्केट में मारुति स्विफ्ट और ब्रेजा से सीधी टक्कर लेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here