Kia Carens भारतीय बाजार में 15 फरवरी को लॉन्च की जाएगी और इसके साथ ही इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। कंपनी ने शनिवार को इसका एलान किया। भारत में तीन-पंक्ति वाली किआ की पहली एमपीवी का दिसंबर 2021 में आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था। कंपनी ने अपनी इस नई कार के लिए जनवरी में बुकिंग चालू कर दी है। आधिकारिक लॉन्च से पहले कार कंपनी डीलरशिप पर पहुंचनी भी शुरू हो गई है। Kia Carens कंपनी की ओर से लेटेस्ट ‘मेड-इन-इंडिया’ पेशकश है। किआ कैरेंस फैमिली कार की खूबियों और एसयूवी की स्पोर्टीनेस को एक साथ लाती है।

उत्पादन जारी
किआ इंडिया ने जनवरी में आंध्र प्रदेश स्थित अनंतपुर मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में नई Kia Carens का उत्पादन शुरू कर दिया है। आगामी तीन-पंक्ति एमपीवी या रिक्रिएशनल व्हीकल (आरवी) का भारतीय बाजार में मुकाबला Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अलकाजार) और Tata Safari (टाटा सफारी) जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा

बुकिंग राशि
किआ इंडिया ने ग्राहकों के लिए 14 जनवरी 2022 से प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक किआ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और किआ इंडिया की किसी भी अधिकृत डीलरशिप के जरिए 25,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ अपनी पसंद का वाहन बुक कर सकते हैं। किआ के मुताबिक कैरेंस को पहले 24 घंटों के भीतर ही 7,738 बुकिंग्स के साथ बाजार से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है।

इंजन और फीचर्स
किआ कैरेंस को पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में पेश किया गया है, इसमें 7DCT और 6AT सहित कई ट्रांसमिशन विकल्प शामिल हैं। यह कार नेक्स्ट-जेनरेशन किआ कनेक्ट ऐप के साथ 66 कनेक्टेड फीचर्स, फ्लेक्सिबल सीटिंग ऑप्शंस, ट्रे के नीचे स्लाइडिंग टाइप सीट, रिट्रैक्टेबल सीटबैक टेबल, रियर डोर स्पॉट लैंप और तीसरी पंक्ति में बोतल और गैजेट होल्डर जैसे फीचर्स से लैस है।

10 हाई-सेफ्टी पैकेज
इस व्हीकल के तीसरी रो में भी अच्छी-खासी जगह मिलती है। इस कार की सभी खूबियां इसे एक फुल फैमिली कार बनाती हैं। किआ कैरेंस सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड के रूप में रोबस्ट 10 हाई-सेफ्टी पैकेज से लैस है, जिसमें 6 एयरबैग एबीएस, ईएससी, वीएसएम, हिल असिस्ट, डीबीसी शामिल हैं। यह सब इसे भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित वाहनों में से एक बनाते हैं।

80 देशों में किया जाएगा निर्यात
यह ग्राहकों को वैल्यू फॉर मनी देती है, इसके साथ ही साथ आधुनिक भारतीय परिवारों को एक सबसे बेहतरीन विकल्प प्रदान करती है। इसके अलावा, किआ कैरेंस अपना खुद का एक नया सेगमेंट तैयार करने और इसे परिभाषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बड़े पैमाने पर उत्पादन से पहले किआ कैरेंस का विभिन्न टैरेन और स्टिमुलेटेड कंडीशन में परीक्षण किया गया है। किआ कैरेंस का निर्माण भारत में किया जाएगा और इसे 80 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा।