मारुति की लेटेस्ट XL6 में एक्सटीरियर प्रोफाइल में कई विजुअल अपडेट

Maruti Suzuki XL6 2022 (मारुति सुजुकी एक्सएल6 2022) को गुरुवार को देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। मारुति की लेटेस्ट XL6 में एक्सटीरियर प्रोफाइल में कई विजुअल अपडेट किए गए हैं। खासतौर से कार के केबिन में अपडेटेड फीचर लिस्ट और एक नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

प्रीमियम 6-सीटर कार
XL6 मारुति सुजुकी Ertiga (अर्टिगा) 7-सीटर एमपीवी का एक प्रीमियम 6-सीटर वर्जन है। XL6 को पहली बार 2019 में बाजार में लॉन्च किया गया था। मारुति ने Ertiga को भी इस महीने की शुरुआत में अपडेट किया है। लेकिन नई अपडेटेड XL6 मारुति को एक बार फिर MPV सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद करेगी, जिसमें अब Kia Carens भी शामिल है। लेकिन जहां कैरेंस की कीमत 9.59 लाख रुपये से लेकर 16.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक के प्राइस रेंज में आती है, वहीं XL6 की कीमत अभी भी कुछ ज्यादा लग सकती है।

Maruti XL6 Facelift 2022

इंजन पावर और गियरबॉक्स
नई मारुति XL6 में नेक्स्ट जेनरेशन का K-Series डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 103 hp का पावर और 136.8 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक ऑल-न्यू 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। मारुति का यह भी दावा है कि एनवीएच लेवल पर बेहतर कंट्रोल है, कम उत्सर्जन और गियर बदलने के ज्यादा विकल्प कार के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं। 

तीन वैरिएंट्स
XL6 को तीन वैरिएंट्स – Zeta, Alpha और Alpha Plus में पेश किया जाता है। इस कार को मारुति के प्रीमियम नेक्सा नेटवर्क के जरिए बेचा जाता है।

Maruti XL6 Facelift 2022

कितनी है कीमत
2022 Maruti Suzuki XL6 के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जेटा वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये तय की गई है। जो डुअल टोन कलर थीम वाले अल्फा+ वैरिएंट के लिए 14.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। 

Maruti Suzuki XL6कीमत (रुपये)कीमत (रुपये)
वैरिएंट्समैनुअलऑटोमैटिक
Zeta11.29 लाख12.79 लाख
Alpha12.29 लाख13.79 लाख
Alpha+12.89 लाख14.39 लाख
Alpha+ Dual Tone13.05 लाख14.55 लाख

बुकिंग डिटेल्स
मारुति सुजुकी ने XL6 फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इस कार को 11,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ बुक किया जा सकता है। इस प्रीमियम एमपीवी कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक किसी भी नेक्सा शोरूम या आधिकारिक नेक्सा वेबसाइट पर लॉग इन करके इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

Maruti XL6 Facelift 2022

लुक और डिजाइन में क्या हुए बदलाव
लेटेस्ट XL6 के  की बात करें तो इसके एक्सटीरियर बॉडी स्टाइल में कई छोटे लेकिन अहम बदलाव देखने को मिलते हैं।  फ्रंट ग्रिल को ज्यादा क्रोम गार्निश के साथ अपडेट किया गया है। कार के साइड और रियर में एडिशनल क्रोम गार्निश मिलता है। साथ ही यह कार अब ड्यूल-टोन वाले 16-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स के साथ आती है।

Maruti XL6 Facelift 2022

इंटीरियर और फीचर्स
XL6 का केबिन हमेशा से इसकी खूबियों में से एक रहा है। इसमें हमेशा की तरह 6 लोगों के लिए एक बड़ा केबिन मिलता है। कंपनी ने फीचर्स और सुविधा दोनों के लिहाज से इसे अपडेट किया है। मारुति ग्राहकों की लंबे समय से वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों की मांग रही है और XL6 इस फीचर को शामिल करने वाला ब्रांड का पहला मॉडल बन गया है। XL6 में 7.0-इंच का एक अपडेटेड डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। लगभग 40 कनेक्टेड फीचर्स के साथ सुजुकी कनेक्ट मॉडल में अपनी जगह बना रहा है। वाहन मालिक कार से जुड़े विभिन्न आंकड़ों को रिमोट तरीके से देख सकते हैं। 

Maruti XL6 Facelift 2022

सेफ्टी फीचर्स
नई XL6 एमपीवी कार में कई अहम सेफ्टी फीचर अपडेट मिलते हैं। इस फीचर लिस्ट में 360 डिग्री कैमरा शामिल है, जिसे पहली बार इस साल की शुरुआत में अपडेटेड बलेनो में देखा गया था। यह का लेटेस्ट HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें 4 एयरबैग – डुअल फ्रंट और डुअल फ्रंट साइड, ABS और EBS स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। इसके अलावा, कम दबाव की चेतावनी देने वाला टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं। 

Maruti XL6 Facelift 2022

मुकाबला
भारतीय कार बाजार में  Maruti Suzuki XL6 एमपीवी का सीधा मुकाबला Kia Carens (किआ कैरेंस) से है। लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर XL6 का मुकाबला Renault Triber (रेनो ट्राइबर), Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700), Tata Safari (टाटा सफारी) और Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अलकाजार) से भी है, जो वैरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग प्राइस रेंज में आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here