टाटा मोटर्स ने अपनी CNG कारों में ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इस सेगमेंट में नया ट्रेंड सेट कर दिया है। इस तकनीक के कारण बूट स्पेस से कोई समझौता नहीं करना पड़ता, साथ ही माइलेज भी शानदार मिलता है। अब इसी कड़ी में एक नई कार बाज़ार में आ चुकी है जो टाटा पंच iCNG को कड़ी चुनौती देने का दावा कर रही है।
दरअसल, फ्रांस की ऑटो कंपनी Citroen ने अपनी कॉम्पैक्ट कार C3 का CNG वर्जन पेश किया है। हालांकि यह वेरिएंट रेट्रोफिटेड CNG किट के साथ आता है, जबकि टाटा पंच iCNG फैक्ट्री-फिटेड CNG सिस्टम के साथ आती है। Citroen C3, टाटा पंच के साथ-साथ Maruti Baleno को भी टक्कर देती है।
कीमत में कितना है अंतर?
Citroen C3 की कीमत 6.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें ग्राहक डीलरशिप से 93,000 रुपये अतिरिक्त देकर CNG किट लगवा सकते हैं। दूसरी ओर, Tata Punch iCNG की कीमत करीब 7.30 लाख रुपये से शुरू होती है, और इसमें CNG किट पहले से ही लगी होती है।
इंजन और परफॉर्मेंस की बात
टाटा पंच में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल मोड में 84.82 बीएचपी और 113 एनएम टॉर्क देता है। CNG मोड पर यह घटकर 72.39 बीएचपी और 103 एनएम हो जाता है।
वहीं, Citroen C3 का पेट्रोल इंजन 81 बीएचपी और 115 एनएम टॉर्क देता है। CNG मोड में इसका आउटपुट कम होने की संभावना है, हालांकि कंपनी ने इसकी सटीक जानकारी साझा नहीं की है।
किसका माइलेज है ज्यादा?
CNG गाड़ियों की सबसे बड़ी खासियत उनका माइलेज होता है। Citroen C3 CNG का माइलेज कंपनी के अनुसार 28.1 किमी/किग्रा है, जबकि Tata Punch iCNG का दावा 26.99 किमी/किग्रा का है।