भारत में आई नई एसयूवी, सफारी-एक्सयूवी700 को देगी कड़ी टक्कर

भारत में डस्टर जैसी पहली कॉम्पैक्ट SUV के जरिए अलग पहचान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी रेनो जल्द ही इंडिया में 5 नई गाड़ियां लॉन्च करने जा रही है. रेनो ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए अपनी नई स्ट्रैटजी का खुलासा किया था, जिसमें बताया था कि वह डस्टर को भी नई जनरेशन को रूप में वापस ला सकती है, जिसे कुछ साल पहले बंद कर दिया था. इतना ही नहीं कंपनी एक SUV पर काम कर रही है, जो 7 सीटर होगी.

कंपनी इसे अपने उस CMF-B ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी, जिस पर तीसरी जनरेशन की डस्टर को भी बनाया जाएगा. हालांकि, एसयूवी में इंडिया के हिसाब से कई बड़े बदलाव किए जाएंगे. यह अंदर से पूरी तरह से अलग होगी. इतना ही नहीं रेनो ने 7 सीटर SUV के नाम का खुलासा भी किया है. इस अपकमिंग 7 सीटर कार का नाम बोरियल रखा जाएगा. यह एसयूवी सबसे पहले लैटिन अमेरिकी बाजारों में पहुंचेगी और धीरे-धीरे 70 से अधिक देशों तक पहुंचेगी. बोरियल नाम फ्रेंच भाषा से लिया गया है, जो इसकी जड़ों के बारे में बताता है.

कैसा होगा SUV का डिजाइन

रेनो ने इस एसयूवी की एक टीजर इमेज भी शेयर की है. साथ ही इसके टेलगेट पर कंपनी का नया लोगो भी बना हुआ है. फ्रांसीसी कार निर्माता ने अभी तक इस अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी है. हालांकि, रेनो की सहयोगी कंपनी निसान भी इस एसयूवी का अपना वर्जन लॉन्च करेगी, जिसमें बिल्कुल अलग डिजाइन होगा. बोरियल का भारत में लॉन्च 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में होने की उम्मीद है.

Best Suv In India 2025 (1)

हाइब्रिड इंजन के सात आएगी SUV

डिजाइन की बात करें तो CMF-B प्लैटफॉर्म पर बेस्ड बोरियल SUV काफी हद तक बिगस्टर कॉन्सेप्ट की तरह दिखती है. इसमें आगे की ओर Y-शेप की LED हेडलाइट्स हैं, जो नई डस्टर की तरह हैं. पावरट्रेन की बात करें तो करें तो इसमें 1.6-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रह सकता है. रेनो ने हाल ही में कबूल किया कि वे भारतीय बाजार के लिए एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन पर काम कर रहे हैं. डस्टर के साथ-साथ बोरियल में भी शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा डस्टर की तरह बोरियल में फ्रंट-व्हील ड्राइव या ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप मिल सकता है. दोनों मॉडल ऑटो, स्नो, मड/सैंड, ऑफ-रोड और इको समेत टेरेन मोड जैसे सिस्टम से लैस होंगे.

SUV के फीचर्स

आने वाली एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें मोबाइल फोन माउंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए प्रीमियम 6-स्पीकर आर्कमिस 3डी साउंड सिस्टम देखने को मिलेगा. इसका मॉडर्न और स्टाइलिश इंटीरियर होगा. जिसमें 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील होगा. सेंटर में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here