नहीं कटेगा चालान… होगी पूरी सेफ्टी, बस करने होंगे 1,000 खर्च

चालान नहीं कटेगा और पूरी सेफ्टी सेफ्टी भी होगी. आप सोच रहे होंगे कि भला हजार रुपये में ऐसी क्या चीज है, जिससे सेफ्टी के साथ-साथ चालान भी नहीं कटवाना पड़ेगा, तो वह है हेलमेट. जी हां, अगर आप हेलमेट पहन कर टू-व्हीलर नहीं चलाते हैं, तो आपको राज्यों के हिसाब के हिसाब से अलग-अलग चालान देना पड़ेगा. कई राज्यों में बिना हेलमेट बाइक-स्कूटी चलाने पर 1,000 रुपये तक का चालान कट जाता है और सेफ्टी तो रहती नहीं है. अगर आप 1,000 रुपये चालान कटवाने की जगह 1,000 रुपये एक बार हेलमेट पर खर्च कर देते हैं, तो आपको बार चालान नहीं कटवाना पड़ेगा. इसके साथ ही सेफ्टी भी रहेगी.

हेलमेट लगाने से आपकी सेफ्टी रहती है. खुदा न खास्ता आपकी गाड़ी कहीं ठुक जाए. या फिर कोई आपकी बाइक को टक्कर मार दे तो आप हेलमेट से बच सकते हैं, आपको सिर पर गहरी चोट नहीं आएगी. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस से या सीसीटीवी कैमरे से चोरों की तरह छिप के निकलने की कोशिश भी नहीं करनी होगी. अगर बाइक खरीदने में पैसे लगा दिए हैं, तो हजार रुपये हेलमेट पर भी खर्च कर लीजिए. आइए हम आपको 1,000 रुपये से कम में आने वाले शानदार हेलमेट के बारे में बताते हैं.

Vega Edge ISI Certified हेलमेट

Vega Edge हेलमेट ISI Certified हेलमेट है. इसका मतलब है कि यह हेलमेट सेफ्टी रेटिंग में उम्दा है. इस हेलमेट को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से मात्र 746 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको हजार रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. लुक वाइस यह काफी शानदार है. इसे पुरुष के साथ महिलाएं भी पहन सकती हैं.

Steelbird SBH-23 Brutal ISI Certified Open Face Helmet

हेलमेट बनाने के लिए Steelbird कंपनी काफी फेमस है. Steelbird SBH-23 Brutal हेलमेट ओपन फेस है. मतलब इस हेलमेट को आप सामने से खोल सकते हैं. ऑनलाइन इस helmet को आप 779 रुपये में खरीद सकते हैं.

Studds Vogue Eco

वहीं Studds Vogue Eco के ISI Certified हेलमेट पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए कैरी करने में आसान होता है. इस हेलमेट की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 995 रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here