Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) ने पहले इशारा किया था कि वह भारतीय बाजार के लिए एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार तैयार कर रही है। और अब कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने आगामी बैटरी से चलने वाली कार के बारे में बात करने के लिए सोशल मीडिया ट्विटर का सहारा लिया है। अग्रवाल के लेटेस्ट ट्वीट से इस बात की पुष्टि होती है कि कंपनी वास्तव में एक इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि यह इलेक्ट्रिक कार भारत में सबसे स्पोर्टी होगी। 

https://twitter.com/bhash/status/1548181134009192448?s=20&t=epDTXyKS85fOLjCBzt5z0w

अग्रवाल ने अपने ट्वीट में कार के सिल्हूट की टीजर जारी और लिखा, "हम भारत में अब तक की सबसे स्पोर्टी कार बनाने जा रहे हैं!" ट्वीट किए गए वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर 40 हजार से ज्यादा बार देखा गया है। जबकि सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक बहस छिड़ गई है। 

ओला सीईओ भाविश अग्रवाल

एक यूजर ने लिखा, ''Ola Electric भारत में EV क्रांति ला रही है!'' एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह अब तक की सबसे बड़ी खबर होने वाली है।"