देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors कल यानी 31 अगस्त को घरेलू बाजार में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV को लॉन्च करेगी। नई जिप्ट्रॉन तकनीक पर बेस्ड इस कार को नए अंदाज में पेश किया जाएगा, कंपनी ने हाल ही में इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की है। इच्छुक ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे 21,000 रुपये में बुक कर सकते हैं।


अब तक टिगोर इलेक्ट्रिक सरकारी दफ्तरों और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध थी, लेकिन अब इस कार को प्राइवेट कस्टमर्स के लिए भी पेश किया गया है। ये नई इलेक्ट्रिक कार Tigor के पेट्रोल फेसलिफ्ट मॉडल पर ही बेस्ड है, जिसे कंपनी ने पिछले साल ही पेश किया था। जहां तक डिज़ाइन की बात है तो ये कार पेट्रोल मॉडल जैसा ही है। इसमें पारंपरिक ग्रिल के जगह पर एक नया चमकदार ब्लैक पैनल दिया गया है, जिसमें पूरे सेटअप को हाइलाइट करते हुए इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट शामिल है। Tigor EV में हेडलैम्प्स के अंदर और 15-इंच के अलॉय व्हील्स पर भी ब्लू हाइलाइट्स दिया गया है। 


ये कार कुल 3 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें एक्सजेड + डीटी (डुअल टोन), एक्सजेड +, और एक्सएम वेरिएंट शामिल है। कंपनी ने तीनों वेरिएंट का बुकिंग अमाउंट एक बराबर ही रखा है। लेकिन इनके पावर और परफॉर्मेंस में भिन्नता संभव है। इसके बारे में कंपनी लॉन्च के समय ही खुलासा करेगी। 


फीचर्स के तौर पर इस कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट होने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर और 4 ट्वीटर, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बहुत कुछ मिलता है। वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Tigor EV में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है। 


ड्राइविंग रेंज और स्पीड: 


नई Tigor EV के लिए सबसे बड़ा अपडेट पावरट्रेन के मोर्चे पर देखने को मिलता है, जिसे अब कंपनी के Ziptron EV पावरट्रेन से लैस किया गया है। इस तकनीक का इस्तेमाल सबसे पहली बार Nexon इलेक्ट्रिक में किया गया था। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 75hp की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।


हालांकि कंपनी ने अभी इस कार के रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर तक का रेंज देगी। फास्ट चार्जर से Tigor EV को केवल 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस कार के बैटरी और मोटर के साथ 8 साल / 1,60,000 किमी की वारंटी दी जा रही है।