किआ को भारत में लोग एसयूवी और एमपीवी गाड़ियों के लिए ही जानते हैं, लेकिन ग्लोबली किआ की पहचान अफॉर्डेबल लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी की है. अब किआ ग्लोबल लेवल पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है. बड़ी बात ये है कि ये कार टेस्ला और बीवाईडी जैसी इलेक्ट्रिक कारों का खेल बिगाड़ सकती है.

किआ ने अपनी पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक सेडान कार Kia EV4 से पर्दा उठा दिया है. न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में किआ ने इस कार को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया है. चलिए इसकी खूबियां जानते हैं…

जबरदस्त है डिजाइन

किआ की EV4 कार उसके 400V Electric Global Modular Platform (E-GMP) पर ही डेवलप की गई है. इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी EV6 और EV9 जैसी कार डेवलप कर चुकी है.

Kia Ev4 Interior

कंपनी ने इस सेडान को स्पोर्टी लुक दिया है. जबकि पीछे की तरफ वर्टिकल टेललाइट दी गई हैं. कार की छत का डिजाइन स्प्लिट रूफ स्पॉइलर है, वहीं इसका बंपर काफी स्लीक बनाया गया है. ये कंपनी की ‘विपरीतों का समागम’ (Opposites United) डिजाइन फिलोसॉफी के मुताबिक है. इसलिए इसमें जहां बंपर नोज को लो रखा गया है, तो रूफलाइन को पीछे तक खींचकर लंबा.

ये कार 17 इंच के एरो व्हील के साथ आएगी. वहीं 19-इंच व्हील का ऑप्शन भी कंपनी दे सकती है. कार में 30 इंच का वाइड स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12.3 इंच की डुअल स्क्रीन और 5 इंच का क्लाइमेट डिस्प्ले है.

Kia Ev4 Backside

दमदार है पावर

कार में दो बैटरी ऑप्शन हैं. इसमें 58.3 kWh बैटरी पैक 378 किमी की रेंज देगी. जबकि 81.4 kWh के बैटरी पैक में 531 किमी तक की रेंज मिलेगी. ये एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार है. इसमें 150 kW की मोटर दी गई है, जो कार को बेहतरीन परफार्मेंस देती है.

छोटी बैटरी के साथ ये कार कार में डीसी फास्ट चार्जिंग पर महज 29 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ यही समय बढ़कर 31 मिनट हो जाता है.

Kia Ev4 Taillight

Tesla-BYD को करेगी फेल

अभी दुनिया की बड़ी कार कंपनियों में टेस्ला और बीवाईडी ही मुख्य तौर पर इलेक्ट्रिक सेडान कार बनाती हैं. जबकि भारत जैसे बड़े मार्केट में टाटा मोटर्स की टिगॉर भी एक इलेक्ट्रिक सेडान कार है. ऐसे में किआ की भारत में पहले से दमदार मौजूदगी बीवाईडी और टेस्ला को इस सेगमेंट में फेल कर सकती है. Kia EV4 की संभावित कीमत भी 15 से 20 लाख रुपये रह सकती है.