Tork Motors ने भारत में नई Kratos इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने का किया एलान

Tork Motors ने बुधवार को भारत में नई Kratos इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने का एलान किया। बैटरी से चलने वाली नई मोटरसाइकिल की कीमत 1.02 लाख रुपये रखी गई है। यह Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक की दिल्ली में प्रभावी एक्स-शोरूम कीमत है, जिसमें सब्सिडी शामिल है। कंपनी ने बाइक को दो वर्जन – Kratos और Kratos R में पेश किया है।

बुकिंग राशि
कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही दोनों वर्जन के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस ई-बाइक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सिर्फ 999 रुपये का भुगतान करके इसकी बुकिंग कर सकते हैं, जहां इस समय बुकिंग चालू है। इन इलेक्ट्रिक बाइक डिलीवरी इस साल अप्रैल तक होने वाली है।

Tork Kratos R Electric Motorcycle

बैटरी पावर और स्पीड
Tork Kratos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 48V के सिस्टम वोल्टेज के साथ IP67-रेटेड 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसकी IDC रेंज 180 किमी है जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 120 किमी है। इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। इसमें एक्सियल फ्लक्स टाइप इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जिसकी अधिकतम पावर 7.5 किलोवाट और अधिकतम टॉर्क 28 Nm है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक शुरुआती 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4 सेकंड में हासिल कर लेती है। जबकि हाई-स्पेक Kratos R में ज्यादा पावरफुल मोटर मिलता है जो 9.0 Kw का पावर और 38 Nm का टॉर्क डिलीवर करती है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। 

Tork Kratos Electric Motorcycle

शानदार फीचर्स
Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक में IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जो पानी के नुकसान से बचाव को सुनिश्चित करने के लिए एक एल्यूमीनियम अलॉय केसिंग में आता है। Kratos फास्ट चार्जिंग सिस्टम के साथ आएगी जो सिर्फ एक घंटे में बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा। हालांकि फास्ट चार्जिंग की सुविधा सिर्फ Kratos R मोटरसाइकिल में दी गई है। इसमें कुछ अन्य अतिरिक्त कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे। यह जियोफेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल फीचर, मोटरवॉक असिस्ट, क्रैश अलर्ट, वेकेशन मोड, ट्रैक मोड एनालिसिस के साथ-साथ स्मार्ट चार्ज एनालिसिस जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराई गई है।

इसके अलावा, बाइक में कंपनी का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम होगा, जिसका नाम Tork Intuitive Response Operating System (TIROS) (टोर्क इंट्यूएटिव रिस्पांस ऑपरेटिंग सिस्टम) है। यह सिस्टम हर राइड के लिए डेटा को जमा करेगा और उसका विश्लेषण करेगा। यह रियल-टाइम बिजली की खपत, पावर मैनेजमेंट और रेंज पूर्वानुमान जैसे अहम कंपोनेंट्स पर नजर रखेगा। इसके अलावा, 4.3-इंच TFT स्क्रीन, एप और क्लाउड कनेक्टिविटी के साथ और एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स से लैस है। 

Tork Kratos Electric Motorcycle

कलर ऑप्शन
स्टैंडर्ड मॉडल सिर्फ एक सफेद रंग विकल्प में उपलब्ध है। जबकि हाई-स्पेक मॉडल सफेद, नीले, लाल और काले जैसे रंग विकल्पों की रेंज के साथ आता है।

Tork Kratos Electric Motorcycle

कहां होगी उपलब्ध
नई Tork Kratos EV को चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। शुरुआती चरण में इसे पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली जैसे प्रमुख भारतीय शहरों में लॉन्च किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में मोटरसाइकिल को और शहरों में ले जाया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here