कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 के अंतर्गत प्रस्तावित रिक्तियों की प्रारंभिक सूची जारी कर दी है। आयोग के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणी के कुल 14,582 पद भरे जाएंगे।
जारी आंकड़ों के अनुसार, इनमें सामान्य वर्ग के लिए 6,183, ओबीसी के लिए 3,721, अनुसूचित जाति के लिए 2,167, अनुसूचित जनजाति के लिए 1,088 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 1,423 पद आरक्षित किए गए हैं।
आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि
सीजीएल 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई थी, जबकि शुल्क भुगतान की समयसीमा 5 जुलाई तक निर्धारित थी। आवेदन फॉर्म में संशोधन की सुविधा 9 से 11 जुलाई तक उपलब्ध रही। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 से 30 अगस्त के बीच किया जा सकता है। वहीं, टियर-2 परीक्षा दिसंबर 2025 में संभावित है।
सबसे अधिक पद CBDT में
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 48 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी। प्रमुख पदों में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) में सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के 1,306, आयकर विभाग (CBDT) में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 389, सीबीआईसी में इंस्पेक्टर के 353, सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर के 93, एनसीबी में नारकोटिक्स सब-इंस्पेक्टर के 30 और एनआईए में सब-इंस्पेक्टर के 14 पद शामिल हैं।
इनके अतिरिक्त, CGDA में ऑडिटर के 1,174, टैक्स असिस्टेंट के 771, डीओपीटी सीएसएस में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 682, आईबी में असिस्टेंट एएसओ के 197, सीएजी में अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट के 180, ईपीएफओ में असिस्टेंट एएसओ के 94 और सबसे अधिक CBDT में ऑफिसर सुपरिटेंडेंट के 6,753 पद भरे जाएंगे।
टियर-1 परीक्षा का प्रारूप
SSC CGL टियर-1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और पेपर 200 अंकों का होगा। परीक्षार्थियों को एक घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्नपत्र को चार अनुभागों में विभाजित किया गया है: जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन। प्रत्येक सेक्शन में 50 अंकों के प्रश्न होंगे। परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी लागू रहेगा, गलत उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।