उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) पदों के लिए बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो 28 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल रिक्तियां और वर्गवार विवरण
इस भर्ती के तहत कुल 7466 पद भरे जाएंगे, जिनमें 4860 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए, 2525 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए और 81 पद बैकलॉग श्रेणी में रखे गए हैं। ये सभी पद विभिन्न विषयों के लिए हैं।
योग्यता मानदंड
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री, बीएड की डिग्री और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
आयु सीमा 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी: ₹125
- एससी/एसटी श्रेणी: ₹65
- दिव्यांग अभ्यर्थी: ₹25
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।
- टीजीटी भर्ती लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और अन्य प्रक्रियाओं के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा की तारीख आयोग द्वारा बाद में घोषित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जारी विस्तृत अधिसूचना को अवश्य पढ़ें।