कैप्टन के इशारे पर पंजाब के खिलाफ कदम उठा रही केंद्र सरकार: परगट सिंह

पंजाब में अब बीएसएफ के बढ़े अधिकार क्षेत्र पर राजनीति शुरू हो गई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस एक बार फिर से दो धड़ों में बंटती नजर आ रही है. राज्य सरकार के मंत्री से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तक इसके पीछे कैप्टन अमरिंदर सिंह का हाथ मान रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू गुट के दबाव के चलते मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. माना जा रहा है कि उनके इशारे पर ही यह कदम उठाया गया है.

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री परगट सिंह और विजय इंदर सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी हमला बोला. परगट सिंह ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि कैप्टन ही केंद्र सरकार से पंजाब के खिलाफ सब कुछ करवा रहे हैं. उन्होंने बीएसएफ के बढे अधिकार क्षेत्र को कम्युनल सौहार्द बिगाड़ने और वोटों की पोलराइजेशन से भी जोड़ा.

केंद्र के खिलाफ राज्य सरकार

केंद्र सरकार के द्वारा पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को सीमा से सटे इलाकों के लिए 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक किए जाने के मामले को लेकर पंजाब सरकार आज खुलकर केंद्र सरकार के सामने आ गई. परगट सिंह ने कहा कि कैप्टन दो बार दिल्ली जाकर बीजेपी के नेताओं से मिले हैं. पहले उन्होंने किसानों की धान की फसल खरीद को 10 दिन के लिए रुकवा दिया. अब पंजाब के लिए ये बड़ी मुसीबत लाने के लिए भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ही जिम्मेदार हैं.

चुनावों से पहले बनाया जा रहा डर का माहौल

परगट सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि पंजाब में डर का माहौल बना कर 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनावों के लिए सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने और वोटों का पोलराइजेशन करने की ये बीजेपी की साजिश है. माना जा रहा है कि पंजाब के नेताओं की सुरक्षा के लिए सेंट्रल फोर्स को लगाया जा सकता है. पंजाब सरकार के सचिवालय और दफ्तरों की सुरक्षा और जेलों की सुरक्षा के लिए भी सेंट्रल फोर्स की तैनाती पंजाब सरकार करवाती है. ऐसे में परगट सिंह से पूछा गया कि ऐसे में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ने में आखिरकार दिक्कत क्या है? इस पर परगट सिंह ने कहा कि जेलों और सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा अलग मुद्दा है और वहां पर जान-पहचान के लोगों को कोई फायदा उठाने और अंदर आने से रोकने के लिए पंजाब पुलिस की बजाय केंद्रीय फोर्सेज को लगाया जाता है. पूरे मामले पर पंजाब सरकार के अन्य कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने भी कहा कि बीजेपी डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है और इसी डर के माहौल से धुव्रीकरण की राजनीति पंजाब में हावी हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here