अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (SSC) ने समूह 'ग' की भर्ती के लिए आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) की उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। यह 15 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
परीक्षा छह और सात सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में 1,479 परीक्षा केंद्रों पर कुल चार पालियों में आयोजित की गई थी। कुल 25,31,996 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 19,41,993 अभ्यर्थी (76.70%) उपस्थित हुए और 5,90,003 अभ्यर्थी (23.30%) अनुपस्थित रहे। दोनों दिनों में कुल 31 सॉल्वर और नकलची पकड़े गए, जिनमें से कई की पहचान एआई आधारित फेस रिकग्निशन तकनीक से की गई।
शाहजहापुर में 6 परीक्षा केंद्रों के बाढ़ग्रस्त होने के कारण आयोग ने छह नए केंद्र बनाए, जहां उपस्थिति 76.20% रही। परीक्षा के दौरान मुख्यालय और जिलों में बने कमांड सेंटरों से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरी परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी की गई।
इसके अलावा, आयोग की मांग पर अतिरिक्त बस और ट्रेन सेवाएं भी चलवाई गईं ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक सुगमता से पहुंचाया जा सके।