मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही थीं, जिनमें कुछ में तो उनके निधन की झूठी खबरें भी शामिल थीं। अब उनकी बेटी एशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने इस मामले पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।

एशा ने दी पिता की सेहत की जानकारी

धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए पिता की हालत पर ताज़ा अपडेट दिया। उन्होंने लिखा,

“कुछ मीडिया संस्थान बिना पुष्टि के खबरें चला रहे हैं। मेरे पिता धर्मेंद्र जी की तबीयत अब स्थिर है और वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। मैं सभी से निवेदन करती हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें और हमारे परिवार को कुछ प्राइवेसी दें। उन सभी का दिल से धन्यवाद जिन्होंने पापा के लिए दुआ की।”

एशा के इस बयान के बाद धर्मेंद्र के प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है और सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं करने लगे हैं।

हेमा मालिनी का फूटा गुस्सा

वहीं, धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर मीडिया को फटकार लगाई। उन्होंने लिखा,

“जो हो रहा है वह बेहद शर्मनाक है। जिम्मेदार माने जाने वाले मीडिया चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का सकारात्मक जवाब दे रहा है? यह बेहद गैर-जिम्मेदाराना हरकत है। कृपया हमारे परिवार और उनकी निजता का सम्मान करें।”

हेमा के इस पोस्ट के बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने उनका समर्थन किया और झूठी खबरों के प्रसार की आलोचना की।

धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।

करियर और आने वाली फिल्म

धर्मेंद्र को हाल ही में करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय की काफी सराहना हुई। अब वे निर्देशक श्रीराम राघवन की आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

नोट: पूर्व में धर्मेंद्र की मौत की गलत खबर में तथ्यात्मक सुधार किया है और इस त्रुटि के लिए हमें खेद है। दैनिक देहात डॉट कॉम खबरों की सत्यता को लेकर सदैव सजग रहा है। हम अपने पाठकों तक तथ्यात्मक और पुष्ट जानकारी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।