सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कीर्ति पटेल जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार

गुजरात की जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कीर्ति पटेल को सूरत पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी एक स्थानीय बिल्डर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर हुई, जिसमें कीर्ति पर दो करोड़ रुपये की मांग और फर्जी हनीट्रैप केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

अहमदाबाद से हुई गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, कीर्ति को मंगलवार को अहमदाबाद से पकड़ा गया। बिल्डर वजुभाई कटरोडिया ने करीब एक साल पहले सूरत के कपोदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि कीर्ति ने उनसे दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। साथ ही धमकी दी गई थी कि यदि पैसा नहीं दिया गया तो उन्हें एक झूठे हनीट्रैप मामले में फंसा दिया जाएगा।

पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी आया सामने

शिकायत दर्ज होने के बाद से ही कीर्ति फरार थी और पुलिस को उसकी तलाश थी। एक गुप्त सूचना के आधार पर सूरत पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया। बता दें कि कीर्ति पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। वर्ष 2020 में उन्हें हत्या के प्रयास के एक मामले में पुणे पुलिस द्वारा सूरत से गिरफ्तार किया गया था।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता

कीर्ति पटेल सोशल मीडिया पर सक्रिय और चर्चित चेहरा रही हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या दस लाख से अधिक है। हालांकि, उनकी सार्वजनिक छवि के इतर, उन पर गंभीर आपराधिक आरोप भी लग चुके हैं, जो अब कानून की गिरफ्त में आ चुके हैं।

Read More: मोदी-ट्रंप बातचीत पर जयराम रमेश की टिप्पणी से विवाद, बाद में मांगनी पड़ी माफी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here