अबूजा। नाइजीरिया के उत्तरी हिस्से में मंगलवार को एक ईंधन टैंकर पलटने के बाद हुए विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नाइजर राज्य में हुआ, जहां दुर्घटना के तुरंत बाद आग लग गई और आसपास अफरातफरी मच गई।
संघीय सड़क सुरक्षा कोर (FRSC) की नाइजर राज्य इकाई की कमांडर ऐशातु सादु के मुताबिक, टैंकर के सड़क से फिसलने के बाद पेट्रोल सड़क पर फैल गया, जिससे कुछ ही देर में आग भड़क उठी। उन्होंने बताया कि झुलसे हुए कई लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि नाइजीरिया में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं। देश में पाइपलाइन नेटवर्क सीमित होने के कारण ईंधन का परिवहन ज्यादातर ट्रकों के जरिए किया जाता है। खराब सड़कों और लचर रखरखाव के चलते ऐसे हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है, जिनमें हर साल दर्जनों लोगों की जान चली जाती है।