पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ गया है। मंगलवार रात सीमा पर हुई झड़प में कई सैनिकों और नागरिकों की मौत की खबर है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार दोनों पक्षों में भीषण संघर्ष हुआ और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।
पाकिस्तानी सेना का दावा: 20 तालिबान लड़ाके ढेर
पाकिस्तानी सेना ने बताया कि अफगान तालिबान ने दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिमी सीमा चौकियों पर दो हमले किए, जिन्हें विफल कर दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक इलाके में हवाई हमले किए, जिसमें 20 तालिबान लड़ाके मारे गए। सेना ने कहा कि रातभर की झड़प में 30 लोग मारे गए, जिनमें कुछ नागरिक भी शामिल थे।
अफगानिस्तान का दावा: 15 की मौत, दर्जनों घायल
अफगान अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर हुई हिंसा में 15 नागरिक मारे गए और कई घायल हुए। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के ओरकजई जिले में सैनिकों और आतंकवादियों के बीच हुई झड़प में छह पाकिस्तानी अर्धसैनिक सैनिक मारे गए और कई घायल हुए। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर भारी हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
पाकिस्तान ने कहा कि उसने कुर्रम क्षेत्र में हुई गोलीबारी का जवाब दिया और कई तालिबानियों को मार गिराया, उनके ठिकानों और एक टैंक को नुकसान पहुंचाया। पीटीवी ने बताया कि इस कार्रवाई में तालिबान का एक शीर्ष कमांडर भी मारा गया।
वहीं, तालिबान ने दावा किया कि अफगान बलों ने कई “घुसपैठिए” पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया, हथियार और टैंक जब्त किए और ठिकानों पर कब्जा किया। फिलहाल पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे का संघर्षविराम घोषित किया है।
पिछले सप्ताहांत की झड़पें
पिछले सप्ताहांत अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सीमा पर हमला किया था, जिसका जवाब 7 अक्टूबर को पाकिस्तानी सेना ने काबुल पर हवाई हमले से दिया था। अफगानिस्तान ने दावा किया कि इसमें 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि पाकिस्तान ने आंकड़ा 23 बताया और कहा कि जवाबी कार्रवाई में 200 से अधिक तालिबान और उनके सहयोगियों को मार गिराया गया। 12 अक्टूबर को दोनों पक्षों के बीच तनाव के कारण सीमा चौकियां बंद कर दी गई थीं।
यह घटना पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर सुरक्षा की नाजुक स्थिति को उजागर करती है और दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।