अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को संकेत दिया कि यूक्रेन युद्ध को लेकर हालिया कूटनीतिक प्रयासों में सकारात्मक माहौल देखा गया है। ट्रंप के अनुसार, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई मुलाकात “बेहद उपयोगी” रही है और इस बातचीत से यह संदेश मिला है कि पुतिन संघर्ष समाप्त करने के इच्छुक हैं।
ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने बताया कि उनके सलाहकार जैरेड कुशनर और उद्योगपति स्टीव विटकॉफ की पुतिन के साथ बैठक अपेक्षा से बेहतर रही। उन्होंने यह भी कहा कि किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने से पहले दोनों देशों की सहमति आवश्यक होगी।
उधर, क्रेमलिन के वरिष्ठ सलाहकार यूरी उशाकोव ने पुष्टि की कि यह वार्ता यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद वॉशिंगटन और मॉस्को के बीच हुई सबसे लंबी और गहन बैठक थी। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि ज़मीनी मुद्दों पर कोई औपचारिक सहमति नहीं बन पाई। उनके अनुसार, दोनों पक्षों ने शांति बहाली की संभावित राहों पर विस्तार से चर्चा की, लेकिन कई प्रमुख मतभेद अभी भी बने हुए हैं।
उशाकोव ने बताया कि बातचीत देर रात तक चली और अमेरिकी पक्ष ने कुछ नए प्रस्ताव भी रखे। रूस की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें निवेशक किरील दिमित्रिएव भी शामिल थे, ने भाग लिया। चर्चा का केंद्र युद्ध को रोकने के विभिन्न विकल्पों की परीक्षा पर रहा।
उन्होंने कहा कि वार्ता गोपनीय रखने का फैसला दोनों पक्षों ने मिलकर किया है और अब तक किसी भी तरह की बड़ी प्रगति दर्ज नहीं हुई है, हालांकि संवाद जारी है। उशाकोव के मुताबिक, पुतिन ने विटकॉफ को कुछ महत्वपूर्ण संदेश सीधे ट्रंप तक पहुंचाने को कहा है, जिससे आगे की बातचीत की संभावनाएँ मजबूत दिख रही हैं।
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से बातचीत से पहले पुतिन ने यूरोपीय देशों की आलोचना भी की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि यूरोप ने ऐसे प्रस्ताव भेजे हैं जो शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के बजाय बाधित ही करते हैं।