फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में शुक्रवार को दिनभर में दूसरी बार धरती कांप उठी। देश के भूकंप विज्ञान संस्थान के अनुसार, तटीय क्षेत्र से दूर समुद्र में शाम को 6.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। यह झटका उसी इलाके में आया, जहां सुबह 7.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। दोनों ही भूकंपों का केंद्र समुद्र के अंदर बताया गया है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलीपींस ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में स्थित है, जो भूकंपीय गतिविधियों और ज्वालामुखी विस्फोटों के लिए जाना जाता है। इस वजह से यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं, लेकिन 6.9 तीव्रता के झटकों को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।
प्रशासन ने दी सतर्कता की सलाह
सरकारी एजेंसियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। सभी स्कूलों और दफ्तरों में सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं। साथ ही, इंजीनियरिंग टीमों को पुलों, इमारतों और सड़कों की स्थिति का आकलन करने के लिए मौके पर भेजा गया है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को आवश्यक सामानों के साथ आपातकालीन बैग तैयार रखने और आधिकारिक सूचनाओं पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी है।
सुबह के भूकंप के बाद जारी हुई थी सुनामी चेतावनी
इससे पहले सुबह आए 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी की थी। फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कैनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह का भूकंप दवाओ ओरियंटल प्रांत के मनय कस्बे से लगभग 62 किलोमीटर दूर समुद्र में आया था। इसका केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे था।
भूकंप के बाद कई इलाकों में हल्के आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए, हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है।