ढाका: बांग्लादेश वर्तमान में हिंसा की चपेट में है। हाल ही में इंकलाब मंच के प्रवक्ता और कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद राजधानी ढाका में उग्र प्रदर्शन और झड़पें देखी गईं। इस बीच, देश में एक और हाई-प्रोफाइल गोलीबारी की घटना सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार, कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के छात्र नेतृत्व वाले नेता मोतालेब सिकदर पर हमला किया। हमला सोमवार को हुआ, जिसमें सिकदर के सिर के बाईं ओर गोली लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।

बांग्लादेश में हिंसा का यह सिलसिला उस समय शुरू हुआ था जब कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत की खबर आई। हादी अपनी भारत विरोधी टिप्पणियों के लिए जाना जाता था और साल 2024 में देश में हुए छात्र आंदोलन के दौरान भी चर्चा में रहे थे। उनकी हत्या के बाद पूरे देश में प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।