तुर्किए के उत्तर-पश्चिमी प्रांत और इस्तांबुल में गुरुवार को दोपहर अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5 मापी गई। आपदा एवं आपात प्रबंधन एजेंसी (AFAD) के अनुसार भूकंप का केंद्र टेकिरदाग प्रांत के पास मारमारा सागर में 6.71 किलोमीटर की गहराई में था। झटके स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:55 बजे (1155 GMT) आए।
इस दौरान लोग इमारतों से बाहर निकल आए और कई स्कूलों को खाली कराना पड़ा। हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत की जानकारी नहीं मिली है। इस्तांबुल गवर्नर कार्यालय ने शुरुआती आकलन में किसी नुकसान के संकेत न मिलने की जानकारी दी है।
अगस्त से लगातार झटके
तुर्किए एक सक्रिय भ्रंश रेखाओं (fault lines) पर स्थित है और अक्सर भूकंप से प्रभावित रहता है। अगस्त में उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर के सिंदिरगी में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और दर्जनों घायल हुए थे। तब से इस क्षेत्र में छोटे झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं।
2023 का विनाशकारी भूकंप
साल 2023 में तुर्किए में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 53,000 से अधिक लोग मारे गए और दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में लाखों इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थीं। पड़ोसी सीरिया में भी 6,000 लोगों की मौत हुई थी।
भूकंप के दौरान सुरक्षा उपाय
-
घर के अंदर: जमीन पर झुकें, मजबूत मेज या फर्नीचर के नीचे शरण लें, सिर और चेहरे को बाजुओं से ढकें। खिड़कियों, दरवाजों और गिरने वाली चीजों से दूर रहें।
-
घर के बाहर: वहीं रुके रहें, बिल्डिंग, पेड़ और बिजली के तारों से दूर रहें। खुली जगह में सुरक्षित रहें।
-
वाहन में: धीरे-धीरे वाहन रोकें और वाहन में सुरक्षित रहें, क्षतिग्रस्त पुल और सड़कों से बचें।
विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के झटके रुकने के बाद ही सुरक्षित स्थान पर जाएँ और तब तक इमारतों में प्रवेश न करें जब तक पूरी तरह सुनिश्चित न हो कि बाहर निकलना सुरक्षित है।