इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट में कम से कम 54 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का संबंध उस मस्जिद से था, जहां शुक्रवार की नमाज के लिए लोग एकत्रित हुए थे। स्थानीय अधिकारियों ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है और हमले के उद्देश्य की जांच जारी है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह घटना नॉर्थ जकार्ता के एसएमए इलाके में स्थित एक स्कूल परिसर में हुई, जहां स्कूल के भीतर ही एक मस्जिद है। नमाज के दौरान अचानक हुए विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि विस्फोट में घायल होने वालों में अधिकांश बच्चे थे, जो पास के स्कूल में पढ़ते हैं। पुलिस ने मस्जिद परिसर से एक एके-47 राइफल और कुछ बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद की हैं। इससे संकेत मिलता है कि विस्फोट के बाद गोलीबारी की भी योजना बनाई गई थी।

घटना के बाद पुलिस ने पूरे परिसर को सील कर दिया है। मौके से सामने आए वीडियो फुटेज में फर्श पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं, जिससे हमले की भयावहता का पता चलता है।

यह घटना इंडोनेशिया में धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बढ़ा रही है।