कैलिफोर्निया ने सोमवार को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर चलने वाले तेज आवाज वाले विज्ञापनों को लेकर नया कानून लागू किया है। अब से टीवी पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन उस प्रोग्राम के समान या उससे कम आवाज में चलेंगे, ताकि दर्शकों को अचानक तेज आवाज से परेशान नहीं होना पड़े।

इससे पहले दर्शकों की शिकायतें लंबी अवधि से आ रही थीं कि टीवी विज्ञापन अक्सर उस शो या फिल्म से बहुत अधिक तेज आवाज में होते हैं, जिसे वे देख रहे होते हैं। उदाहरण के लिए, कोई व्यक्ति शांतिपूर्ण डॉक्यूमेंट्री देख रहा हो, लेकिन विज्ञापन आने पर आवाज इतनी तेज हो जाती है कि रिमोट लेकर कम करनी पड़ती थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यह नया कानून बनाया गया।

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी लागू होगा कानून
पुराने नियम केवल ब्रॉडकास्ट और केबल टीवी पर लागू होते थे, लेकिन नया कानून नेटफ्लिक्स, हुलु और अन्य डिजिटल स्ट्रीमिंग सर्विसेज पर भी लागू होगा। इससे अब सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को विज्ञापन की आवाज पर नियंत्रण रखना होगा। पुराने नियम 2010 में लागू हुए थे और केवल केबल टीवी तक ही सीमित थे।

1 जुलाई 2026 तक अपनाना होगा नियम
कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूज़म ने इस कानून पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि दर्शक चाहते हैं कि विज्ञापन की आवाज प्रोग्राम के समान या उससे कम हो। नए कानून से अब विज्ञापन और प्रोग्राम की आवाज में अधिक अंतर नहीं रहेगा। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को 1 जुलाई 2026 तक नए नियम लागू करने होंगे।

इंडस्ट्री का स्वागत
मोशन पिक्चर एसोसिएशन ने इस कानून का स्वागत किया है और इसे दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने वाला कदम बताया। कैलिफोर्निया की यह पहल तकनीकी और मनोरंजन जगत दोनों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।