अमेरिका के ओरेगॉन तटीय क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी और जर्मन भूविज्ञान विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें किसी तरह के नुकसान या हताहत की जानकारी नहीं मिली है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस ने बताया कि भूकंप का केंद्र धरती की सतह से लगभग 10 किलोमीटर गहराई में था। नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर ने भी इस घटना को लेकर फिलहाल कोई सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया है।

ओरेगॉन और कैलिफोर्निया की सीमा पर स्थित यह क्षेत्र भूकंप के लिए जाना जाता है। यहां आने वाले अधिकतर झटके जमीन के भीतर होते हैं, इसलिए अक्सर उन्हें सतह पर महसूस नहीं किया जाता।

विशेषज्ञों के अनुसार, यह इलाका कास्केडिया जोन का हिस्सा है, जो उत्तरी वैंकूवर द्वीप से लेकर उत्तरी कैलिफोर्निया तक फैला हुआ है और दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्रों में गिना जाता है। कास्केडिया जोन में पिछली बार साल 1700 में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण बड़े पैमाने पर सुनामी और तबाही हुई थी। वैज्ञानिक चेतावनी दे चुके हैं कि यदि भविष्य में इसी तरह का शक्तिशाली भूकंप और सुनामी आती है, तो तटीय इलाकों में भारी नुकसान होने की संभावना है।