बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और तीन बार देश की नेता रही खालिदा जिया की सेहत गंभीर बनी हुई है। उन्हें लंदन ले जाने की योजना कई दिनों से चल रही थी, लेकिन मेडिकल टीम ने उनकी स्थिति को देखते हुए विदेश यात्रा को फिलहाल जोखिम भरा करार दिया है। शनिवार को मेडिकल बोर्ड ने स्पष्ट किया कि इस समय जिया को यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं माना जा सकता, जिसके कारण लंदन रवाना करने की योजना अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

CCU में भर्ती, हालत गंभीर

80 वर्षीय खालिदा जिया को पिछले महीने सीने में संक्रमण के बाद ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति लगातार बदल रही है, इसलिए यात्रा फिलहाल संभव नहीं है। एयर एम्बुलेंस तैयार है, लेकिन यह सिर्फ तब उड़ान भरेगा जब मरीज की स्थिति यात्रा योग्य होगी।

एयर एम्बुलेंस दो बार टली

पहली योजना के अनुसार जिया शुक्रवार को लंदन रवाना होने वाली थीं, लेकिन कतर की ओर से भेजी जा रही एयर एम्बुलेंस तकनीकी खराबी के कारण ढाका नहीं पहुंच सकी। बाद में जर्मनी से दूसरा विमान लाने की खबर आई, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति में यात्रा असुरक्षित है। BNP नेता डॉक्टर जाहिद हुसैन ने कहा कि जिया की विदेश यात्रा उनकी सेहत स्थिर होने पर ही कराई जाएगी।

बेटे तारीक की पत्नी ढाका पहुंचीं

खालिदा जिया के बेटे और BNP के कार्यवाहक प्रमुख तारीक रहमान लंदन में रह रहे हैं और कई कानूनी कारणों से बांग्लादेश लौट नहीं पा रहे। उनकी पत्नी जुबैदा रहमान शुक्रवार को ढाका पहुंचीं, ताकि जिया को लंदन ले जाने की प्रक्रिया में मदद कर सकें। तारीक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे मां के पास आना चाहते हैं, लेकिन निर्णय केवल उनके हाथ में नहीं है।

हेलीकॉप्टर लैंडिंग की तैयारी

जिया की स्थिति बिगड़ने के बाद सेना और वायुसेना ने अस्पताल की छत पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग ट्रायल भी किया। योजना यह थी कि जरूरत पड़ने पर उन्हें सीधे एयरपोर्ट ले जाया जा सके। यह संकेत है कि सरकार और मेडिकल बोर्ड पूरी प्रक्रिया को गंभीरता से देख रहे हैं।

BNP नेता देशभर में मस्जिदों और मंदिरों में जिया के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बांग्लादेश की बदलती राजनीतिक परिस्थितियों में BNP पहले ही मुख्य राजनीतिक शक्ति के रूप में उभर चुकी है, और खालिदा जिया की खराब सेहत ने पार्टी के भविष्य को और संवेदनशील बना दिया है।