कराची। पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार को छह अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग की घटनाओं ने सनसनी फैलाकर लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी। इन हमलों में चार लोगों की मौत हुई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ।

कराची के ओरंगी इलाके में हुई एक घटना में लुटेरों ने LPG दुकान में लूटपाट के दौरान दुकानदार पर फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि दुकानदार ने खुद को बचाने के लिए लुटेरे की बंदूक छीनने की कोशिश की और उस पर गोली चला दी, जिससे लुटेरा घायल हो गया और मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, इस लुटेरे पर पहले से चोरी, डकैती और हत्या के कई मामले दर्ज थे।

शहर के शेरपाओ कॉलोनी में भी एक व्यक्ति को बाइक पर जाते समय गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक के सिर में तीन गोलियां लगी थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मलिर के बकरा पीरी इलाके में पुलिस एनकाउंटर में एक पेशेवर लुटेरे गुलाम कादिर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, वह एक बड़े लूट नेटवर्क से जुड़ा था और गैंग वार में शामिल रहा है। मृतक के फोन से पुलिस को महत्वपूर्ण सबूत भी मिले हैं।

न्यू कराची शहर में पुलिस ने एक घायल लुटेरे को निजामाबाद से गिरफ्तार किया। वहीं, जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट सेंटर में एक महिला को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, शहर के एक चाय की दुकान के पास फायरिंग में मजदूर अब्दुल रज्जाक घायल हो गया।

कराची पुलिस ने सभी मामलों की गहन जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।