गाज़ा: सोमवार शाम गाज़ा में एक सार्वजनिक स्थल पर आठ लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसका एक वीडियो भी बाद में सामने आया। वीडियो में घुटनों के बल बैठे और आंखों पर पट्टी बंधे आठ लोगों को बंदी की स्थिति में दिखाया गया है, जिन्हें हमास ने देशद्रोही तथा इज़राइल समर्थक बताकर मृत्युदंड सुनाया, स्थानीय स्रोतों ने बताया।
घटना के समय गाज़ा के कुछ इलाकों में हमास सुरक्षा बल और कुछ हथियारबंद परिवारों के बीच झड़पें भी दर्ज की गईं। फिलिस्तीनी अथॉरिटी (PA) ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बिना कानूनी प्रक्रिया के मृत्युदंड देना गलत और अवैध है। PA ने आगाह किया कि गाज़ा में बिगड़ती कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए वैध और जिम्मेदार नेतृत्व की आवश्यकता है।
सूत्रों के अनुसार यह घटना उसी समय हुई जब हमास और इज़राइल के बीच संघर्षविराम जारी था और गाज़ा शहर से इज़राइली सेना के हटने के बाद हमास की पुलिस सार्वजनिक जगहों पर अधिक सक्रिय नजर आने लगी थी। सोमवार को इज़राइल की जेलों से रिहा किए गए कैदियों के गाज़ा लाए जाने के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हमास की अल-क़ासम ब्रिगेड तैनात थी। उसी समय हमास सुरक्षा इकाइयों ने उन परिवारों और समूहों के खिलाफ अभियान भी चलाया, जिन पर इज़राइल के साथ संबंध होने का संदेह बताया गया।
गाज़ा के स्थानीय निवासियों ने घटनाक्रम और सुरक्षा हालात के बारे में मिश्रित प्रतिक्रियाएँ दीं। एक निवासी ने कहा कि इलाके में भारी लड़ाई चल रही है और हमास उन लोगों को समाप्त करने की कोशिश कर रहा है जिनके बारे में कहा जाता है कि वे फिलिस्तीनी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। शुजाइया इलाके के रहने वाले मोहम्मद ने बताया कि वहां हमास सुरक्षा बलों और हिलेस नामक परिवार के बीच भी गोलीबारी हुई — यह इलाका इज़राइल सीमा के पास स्थित है। मोहम्मद ने कहा कि उन्होंने गोलीबारी की आवाजें सुनीं और कुछ हिस्सों में हमास की कार्रवाई का समर्थन भी दिखा।
गाज़ा के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हमास की नई सुरक्षा टुकड़ी — जिसे डिटरेंस फोर्स कहा जा रहा है — शहर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय है और लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। वहीं, इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान में अमेरिकी योजना का हवाला देते हुए कहा कि पहले हमास को सभी हथियार छोड़ने होंगे, उसके बाद गाज़ा में हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों को बंद किया जाएगा और तस्करी रोकी जाएगी।