कोलंबो: श्रीलंका में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलनों के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं। अब तक कम से कम 56 लोग मारे जा चुके हैं और 600 से अधिक घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

देश पिछले सप्ताह से ही खराब मौसम से जूझ रहा है, लेकिन गुरुवार की मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी। कई क्षेत्रों में घर, सड़कें और खेत पानी में डूब गए। पहाड़ी चाय उत्पादन क्षेत्रों बदुल्ला और नुवारा एलिया में सबसे अधिक नुकसान हुआ, जहां गुरुवार को ही 25 लोगों की मौत हुई। आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार इन क्षेत्रों में 21 लोग लापता हैं और 14 घायल बताए गए हैं।

अन्य हिस्सों में भी भूस्खलनों से जानें गई हैं। तेज बारिश के कारण अधिकतर नदियां और जलाशय उफान पर हैं। कई सड़कें और रेलवे ट्रैक बंद हो गए हैं, जिससे यात्री ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

स्थानीय टीवी पर एक वीडियो में वायुसेना का हेलिकॉप्टर बाढ़ में फंसे घर की छत पर खड़े तीन लोगों को बचाते दिखाई दिया। वहीं नौसेना और पुलिस नावों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। अम्पारा के पास एक कार बाढ़ में बह गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे चुनौतीपूर्ण रहने की चेतावनी दी है, जिससे राहत-बचाव कार्यों पर दबाव और बढ़ गया है।